हुदहुद ( Hudhud ) A Miracle Bird
"हुदहुद " यानी छिपी हुई बातों को बताने वाला .......... .. (इस्लामी नजरिये से )
![]() |
| Hudhud Bird |
![]() |
| Hudhud Tufan |
जो पोशीदा ( छिपी ) बातों की खबर देता है और अल्लाह ने अपनी कुदरत से उसके सर पे ताज भी बना रखा है l ख्वाब में हुदहुद का देखना कामयाबी की निशानी है ये पंछी हजरत सुलेमान अलैहिस्सलाम की फौज में आगे - आगे उड़ता था और फौज को रास्ते और पानी की खबर देता l रेगिस्तान और बियाबान में जब सेना को पानी नहीं मिलता था तब हुदहुद की निगाहें जमीन की गहराई में पानी ढूँढ लेती और सुलेमान के हुकुम से जिन्न पानी निकालने के लिए गहरा गड्डा खोद देते थे l सबा देश की मलिका बिल्क़िस की खबर भी हुदहुद ने सुलेमान अलैहिस्सलाम को दे थी , बाद में बिल्क़िस और उसके देश ने इस्लाम कुबूल कर लिया था l इस तरह हुदहुद छिपी हुई बाते और खबर देता था l हुदहुद की इन्हीं खूबियों को लेकर इस चक्रवाती तूफ़ान का नाम भी हुदहुद रखा गया है क्यूंकि ये हुदहुद भी चक्रवाती तूफ़ान की खबर आपको पल पल देकर सचेत कर रहा है ताकि आप और हम ज्यादा से ज्यादा इससे बचने की कोशिश कर सके l
![]() |
| Hudhud East Indian sea From Chhattisgarh |
हुदहुद पंछी का जिक्र कुरआन शरीफ में पांच बार हुआ है l खासतौर पे Surah 27: 20 (कुरआन) में हजरत सुलेमान अलैहिस्सलाम को सारी दुनिया की बादशाहत दी गई थी l सुलेमान अलैहिस्सलाम इज़राइल में हुक्मरान थे ! जीन-जिन्नात , इंसान -हैवान , पंछी _कीड़े -मकोड़े यहाँ तक की हवा पर भी आपकी हुकूमत थी l हजरत सुलेमान सभी पंछियों की जुबान भी जानते थे और अपनी फौज की हाजरी भी खुद लेते थे l एक दिन आपने देखा की हुदहुद नामक पंछी गैरहाजिर है , आपको बहुत गुस्सा आया l आपने फरमाया अगर हुदहुद आया और उसने अपने गैर हाजिर होने की माकूल वजह नहीं बताई तो मैं उसे सख्त सजा दूंगा l इस किस्से का जिक्र कुरआन शरीफ में भी है ( कुरआन:- सूरह 27: 20 आयात ) जब हुदहुद हाजिर होता है तो सुलेमान गुस्से से उसके पंख खेंच लेते है और सजा के लिए आमादा हो जाते है l हुदहुद अपने गैर हाजिर होने का कारण बताता है l
![]() |
| Hudhud Bird_ |
हुदहुद हजरत सुलेमान को सबा देश की राजकुमारी बिल्क़िस के हाल बयान करता है l सबा एक खुशहाल देश है ! वहां के लोग सूरज की पूजा करते है अगर आप बिल्क़िस को इस्लाम की दावत दे तो हो सकता है वो इस्लाम कुबूल कर ले और बहुत से लोग गुमराही से बच जाये l सुलेमान जब हुदहुद की ये बातें सुनते है तो फौरन उसे बिल्क़िस के पास देने एक पैगाम देते है जिसमें इस्लाम कुबूल करने की दावत होती है l बाद में बिल्क़िस इजराइल आती है अपनी आँखों से सुलेमान के अजीबों - गरीब महल और चमत्कार देखती है l उसे अपनी गुमराही का एहसास होता है और बिल्क़िस इस्लाम कुबूल कर लेती है !
इस तरह हुदहुद सुलेमान अलैहिस्सलाम की फौज में रहकर बहुत से करामाती कामों को अंजाम देता है l हुदहुदअपनी इन्हीं खूबियों के कारण इज़राइल का राष्ट्रिय पक्षी है जिसके सर पर कुदरती ताज बना हुआ है ! हुदहुदएशिया के लगभग सभी देशों में पाया जाता है l इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में इसे आसानी से देख सकते है l



